Diwaali Mubarak Shayari _(Happy Diwali Wishing Shayari)
DEEPAWALI: Deepawali ek dharmic vividh rigo ke prayog se rangoli sajane prakash aur khushi ka andhkar hatane ka mithaiyon ka, pooja aadi ka tyohar hai jo poore Hindustan ke sath sath desh ke bahar bhi kayi Place par manaya jata hai . ye roshni ki katar ya prakash ka tyohar kaha jata hai ye sabhi desho me mukhyatah: hinduon aur jainiyon dwara manaya jata hai . us din bahut se deshon jaise Tobago, Singapur, Suniram, Nedpal, Marishas, Guyana, Trinad aur SHri Lanka, Myamar, Maleshiya, aur Fiji me bhi chhutiya rahata hai.
इसलिए इस खुशी के मौके पर दीवाली पर कुछ शायरियां पेश कर रहा हूं मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
Deepawali Mubarak Shayari |
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
एक दुआ मांगते है हम अपने रब से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से।
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।
दिवाली की बधाई शायरी
आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।